कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के कोलासी गांव से 50 श्रद्धालुओं का एक जत्था कुंभ के लिए रवाना हुआ. यह जत्था बस से प्रयागराज, अयोध्या और काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन करेगा. जत्थे के संचालक लड्डू ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि पर 144 वर्षों के बाद एक विशेष संयोग बन रहा है. इस अवसर पर प्रयागराज में अमृत स्नान के लिए संगम तट पर लाखों श्रद्धालु एकत्र होंगे. जिसमें कोलासी के श्रद्धालु भी शामिल होंगे. तीर्थयात्रा के दौरान श्रद्धालु पहले प्रयागराज में संगम स्नान करेंगे. फिर अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे. अंत में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इस धार्मिक यात्रा का समापन आठ दिनों बाद कोलासी गांव में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है