बलिया बेलौन इंटर का रिजल्ट आते हीं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूम में खुशी का माहौल है. किसान की बेटी आरफीन ने इंटर कला संकाय में 434 अंक प्राप्त कर परिवार सहित गांव को गौरवान्वित किया है. समन फ़िरदौस, तसनीम फ़िरदौस ने उच्च अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है. छात्रा के माता, पिता व परिजनों ने बताया कि आफरीन पढ़ने में काफी अच्छी है. उसके शिक्षक भी उसकी तारीफ करते है. प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होगी ये उम्मीद तो की थी पर क्षेत्र का नाम करेगी ऐसी उम्मीद नहीं थी. टी रजा एकेडमी की ओर से जिला परिषद प्रतिनिधि मुनतसीर अहमद, पैक्स अध्यक्ष अफरोज आलम, गणमान्य लोगों की उपस्थिति में बेहतर प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है