18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने क्षेत्र के छूटे मतदाताओं के नाम सूचीबद्ध करायें, पूर्व उपमुख्यमंत्री

अपने क्षेत्र के छूटे मतदाताओं के नाम सूचीबद्ध करायें, पूर्व उपमुख्यमंत्री

कटिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद के आवास पर गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रारूप प्रकाशन के उपरांत उससे संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए भाजपा नगर पश्चिम, उत्तर एवं दक्षिण मंडल के बूथ लेवल एजेंट-2 की बैठक बूथ लेवल एजेंट-1, बब्बन झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा की 15 अगस्त तक छुटे हुए मतदाताओं के नाम अपने बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची में दर्ज क लें. बीएलए-2 ने इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया कि जिन मृतक मतदाताओं का नाम बीएलओ द्वारा हटा दिया था. उसका भी नाम मतदाता सूची में दर्ज है. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने उन्हें सलाह दी कि ऐसे मृतक मतदाताओं के नाम को बीएलओ के संज्ञान में लाकर मतदाता सूची से हटाने का काम करने साथ ही अपने क्षेत्र के छूटे हुए मतदाताओं के नाम को सूचीबद्ध करायें. बढे़ हुए मतदान केंद्र के कमेटी गठन के लिए भी मंडल अध्यक्षों को कहा. उन केन्द्रो पर भी बीएलए-2 की शीघ्र नियुक्ति हो सके. उन केंन्द्रो से संबंधित मतदाताओं की समस्याओं का समाधान हम त्वरित करने में सफल हो सके. भाजपा के विधानसभा संयोजक धर्मनाथ तिवारी, बूथ सशक्तिकरण अभियान के संयोजक अमरकांत झा, नगर पश्चिम मंडल के अध्यक्ष उमेश पासवान, नगर उत्तर मंडल के अध्यक्ष राजेश शर्मा, नगर दक्षिण मंडल के अध्यक्ष निलेश ठाकुर, तीनों मंडल के बूथ लेवल एजेंट के साथ ही भाजपा नेता मौसम सिंह, पवन साह, वीरेन पासवान, मनोज सरकार, कुंदन साह के साथ ही पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel