बलिया बेलौन गैप डिफेंस स्कूल आजमनगर के छात्रों ने आजमनगर थाना मैदान में खड़े हेलिकॉप्टर का अवलोकन किया. यह अवसर छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रहा. स्कूल के निदेशक एवं पूर्व वायुसेना अधिकारी एमडी जावेद आलम ने बच्चों को हेलिकॉप्टर के विभिन्न भागों, उसके उड़ान के सिद्धांत तथा उसके उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी. ज्ञात हो की फ्यूल समाप्त होने के कारण हैलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका था. हेलीकॉप्टर एक अत्यंत उपयोगी उड़ने वाली मशीन है. जिसका उपयोग महत्वपूर्ण ड्यूटी, घायलों की निकासी, एयर एम्बुलेंस सेवाओं, बाढ़ राहत कार्यों और कई अन्य महत्वपूर्ण अभियानों में किया जाता है. उन्होंने छात्रों को बताया कि हेलीकॉप्टर दो प्रकार के होते हैं. सैन्य, और नागरिक हैलीकॉप्टर. कहा, हैलीकॉप्टर का उड़ान सिद्धांत रोटर ब्लेड द्वारा उत्पन्न लिफ्ट और थ्रस्ट पर आधारित होता है. वह ऊर्ध्व दिशा में उड़ान भर सकता है. किसी भी दिशा में आसानी से मुड़ सकता है. छात्रों ने अत्यंत उत्साह के साथ हैलीकॉप्टर का निरीक्षण किया और वहां मौजूद पायलटों से बातचीत की. बच्चों ने कहा कि वे भविष्य में पायलट बनने, वायुसेना में जाने और देश की सेवा करने की प्रेरणा लेकर लौटे हैं. शिक्षक इंजीनियर शयान इक़बाल, साक्षी, पद्मिनी, श्रेया, सद्दाम तथा अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे. स्कूल हमेशा से छात्रों को सेना व वायुसेना से जुड़ा वास्तविक अनुभव और प्रेरणा देने के लिए ऐसे शैक्षिक भ्रमण का आयोजन करता रहा है. हाल ही में छात्रों को वायुसेना स्टेशन पूर्णिया का भी भ्रमण कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

