कुरसेला अखिल भारतीय गंगोता विकास मंच के कार्यकारी अध्यक्ष सुदेश कुमार मंडल ने गुंजरा गांव में महिला सरिता देवी की हत्या पर दुख जताते हुए पुलिस प्रशासन से दोषियों के शीघ्र गिरफ्तारी का मांग किया. उन्होंने बताया कि गुंजरा निवासी मृतका के पुत्र मनीष कुमार पिता सुशील मंडल से मंच को आवेदन प्राप्त हुआ था. जिसमें मां के हत्या में न्याय दिलाने में सहयोग का मांग किया गया था. घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकालने का प्रस्ताव लिया गया. जिस पर मंच के अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार, संयोजक विशम्भर मंडल ने कार्यसमिति में चर्चा कर सहमति प्रदान किया. निर्णय के तहत मंच की ओर से स्थानीय गुंजरा ग्रामीणों के सहयोग से घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाल कर हत्यारे के शीघ्र गिरफ्तारी का मांग किया गया. कैंडल मार्च में अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष व संयोजक सहित मंच के जनसंमर्पक अधिकारी कपिल मंडल, उपाध्यक्ष लालबहादुर मंडल, बिन्देश्वरी मंडल, संयुक्त सचिव रमेश मंडल, कपिल मंडल, बिमल मंडल, मिलन मंडल, वकील मंडल, तिलों मंडल, चन्द किशोर मंडल, रामधनी मंडल, मनोज कुमार मंडल, क्राति कुमार, मनोज कुमार, चन्द्रशेखर मंडल, राजेन्द्र मंडल, महेन्द्र मंडल, मनीष कुमार उर्फ सिंटु आदि ने श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम और कैंडल मार्च में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है