10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धा व उत्सवी माहौल में मनाया जायेगा गणेश महोत्सव, महाआरती का होगा भव्य आयोजन

श्रद्धा व उत्सवी माहौल में मनाया जायेगा गणेश महोत्सव, महाआरती का होगा भव्य आयोजन

– चार दिवसीय कार्यक्रम को लेकर की जा रही है जोरशोर से तैयारी – नगर भ्रमण के साथ होगा प्रतिमा विसर्जन कटिहार शहर के शिव मंदिर चौक स्थित श्रीश्री यज्ञशाला गणेश महोत्सव के तत्वावधान में हर वर्ष श्रीयज्ञशाला महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी धूमधाम व उत्सवी माहौल में गणेश महोत्सव काे लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. श्रीयज्ञशाला गणेश महोत्सव के अशोक कुमार साह, शंभू अग्रवाल, गोपाल वर्णवाल समेत अन्य सदस्याें ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन मंगलवार को चालीसा हाट विमल मूर्तिकार के यहां से गणपति की विशाल एवं भव्य प्रतिमा शिवमंदिर चौक, दौलत राम चौक, पानी टंकी चौक, ऋषि भवन रोड होते हुए गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ श्रीयज्ञशाला मंदिर प्रांगण के भव्य पंडाल में स्थापित की जायेगी. कार्यक्रम को लेकर श्रीयज्ञशाला प्रांगण में भव्य पंडाल का निर्माण कार्य जोरशोर से किया जा रहा है. कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरूवार को प्रात: गणपति वैविक पूजन सह संध्या के समय महाआरती तथा भगत म्यूजिकल ग्रुप मुम्बई द्वारा भजनों की प्रस्तुति तथा रासलीला का आयोजन किया जायेगा. शुक्रवार की प्रात: गणपति पूजन तथा संध्या भजनों की अनुपम भक्तिमय वर्षा की जायेगी. शनिवार की प्रात: वैदिक गणपति पूजन हवन कार्यक्रम तथा गणपति विसर्जन को लेकर नगर भ्रमण शोभा यात्रा के साथ कोसी घाट में प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीयज्ञशाला गणेश महोत्सव के अशोक कुमार साह, शंभू अग्रवाल, गोपाल वर्णवाल, राजेश महासेठ, मनीष कुमार, श्रवण अग्रवाल, अनंत साह, योगेन्द्र यादव, पिंटू, भवेश मंडल, प्रमोद , प्रभात साह, दिलीप कुमार समेत कई अन्य भक्त लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel