– 11 जुलाई तक दोनों पालियों में होगी परीक्षा, एमजेएम को नहीं बनाया गया सेंटर – महिला कॉलेज के छात्राओं के लिए केबी झा कॉलेज में दिया गया परीक्षा केंद्र कटिहार बीए, बीएससी व बीकॉम सीबीएसीएस फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 सत्र 2023-27 की परीक्षा 30 जून से दो पालियों में ली जायेगी. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा प्रथम पाली सुबह दस बजे से एक बजे तक एवं दूसरी पाली दो बजे दोपहर से लेकर सायं पांच बजे तक जिले के पांच परीक्षा केन्द्रों पर में संचालित की जायेगी. पीयू के सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ कुलभूषण मौया ने बताया कि परीक्षा तीस जून से शुरू होकर दोनों पालियों में 11 जुलाई तक संचालित की जायेगी. प्रथम दिन एमजेसी पंचम के तहत भौतिकी, रसायनशास्त्र, बॉटनी, जुलॉजी, गणित, विज्ञान व कला संकाय, कॉमर्स के एकाउंटिंग, फाइनांस, माकेटिंग, जीयोलॉजी, स्टेटिक्स, गृह विज्ञान विषय की परीक्षा प्रथम पाली में होगी. दूसरी पाली दो बजे दोपहर से सायं पांच बजे तक एमजेसी पंचम के तहत राजनीतिक विज्ञान, एआईएच, एलएसडब्ल्यू, एंथ्रोपॉलोजी, अर्थशास्त्र, उर्दू आदि विषयों की परीक्षा ली जायेगी. मालूम हो कि इस बार एमजेएम महिला कॉलेज को केन्द्र नहीं बनाया गया है. पांच परीक्षा केन्द्राें के रूप में डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एसआरसीडी कॉलेज, सीमांचल बीएड कॉलेज व कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सिरसा को शामिल किया गया है. एमजेएम महिला कॉलेज में इग्नू की हो रही परीक्षा जारी परीक्षा केन्द्र की सूची के अनुसार चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा के लिए दो बीएड कॉलेज एक सम्बद्ध कॉलेज और महज दो डिग्री कॉलेज में परीक्षा केन्द्र दिया गया है. अंगीभूत इकाई डीएस कॉलेज में आरडीएस कॉलेज सालमारी के छात्र- छात्राओं के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. जबकि केबी झा कॉलेज में एमजेएम महिला कॉलेज व एसआरसीडी कॉलेज के लिए केन्द्र बनाये गये हैं. एसआरसीडी कॉलेज में बीएम कॉलेज बरारी, आरवाई मनिहारी और बलरामपुर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. सीमांचल बीएड कॉलेज में डीएस कॉलेज, बीडी कॉलेज बारसोई के लिए केन्द्र बनाया गया है. जबकि कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में केबी झा कॉलेज के छात्र- छात्राओं के लिए परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

