18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समेली से लापता अपह्रत चार वर्षीय मासूम कृष्णा कुमार सकुशल बरामद

समेली से लापता अपह्रत चार वर्षीय मासूम कृष्णा कुमार सकुशल बरामद

समेली से लापता अपह्रत चार वर्षीय मासूम कृष्णा कुमार सकुशल बरामद डरकर अपहर्ताओं ने बच्चे के हाथ में पर्ची थमाकर तातारपुर थाना के पास बच्चे को छोड़कर फरार हो गया – पुलिस ने कहा, परिजनों से अपराधियों ने 12 लाख की मांगी थी फिरौती फोटो 25 कैप्शन- जानकारी देते एसडीपीओ टू रंजन कुमार सिंह, बरामद बालक व अनय समेली समेली प्रखंड क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी टोला से मंगलवार की सुबह आंगनबाड़ी जाने के क्रम में अपहृत पंकज कुमार मंडल के चार वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार को आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर एसडीपीओ सदर टू रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में बनी टीम में शामिल कुरसेला थानाध्यक्ष राकेश कुमार व टीम के अन्य सदस्यों के प्रयास से पुलिस ने भागलपुर जिले के तातारपुर थानाक्षेत्र से शुक्रवार को बरामद किया. वहीं पुलिस आगे की जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने 72 घंटे के अंदर इस मामले का उद्भेदन भी कर दिया. एसडीपीओ टू रंजन कुमार ने बताया कि अपहृत बालक को भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. अपहरणकर्ता ने परिजनों से 12 लाख की फिरौती भी मांगी थी. बच्चे के पिता ने बताया कि पांच नवंबर की संध्या में अनजान नंबर से फोन कर बताया कि बच्चे की सलामती चाहते हो तो सुबह तक 10 से 12 लाख की व्यवस्था करो. बच्चा सुरक्षित मिल जायेगा. परिजनों ने हामी भर दी. उसके दूसरे दिन पुनः कॉल कर 8 लाख का डिमांड किया. इन सारी बातों की जानकारी बच्चे के पिता पंकज कुमार मंडल ने पुलिस पदाधिकारी को देते रहे. पुलिस पदाधिकारी बिल्कुल सक्रिय होकर जांच में जुटे रहे. इसी बीच अपहरण में शामिल टोटो का पता चला. मोबाइल नंबर के ट्रेस, शक की निशानदेही पर गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ एवं टेक्निकल टीम के सहयोग से प्रशासन बच्चे तक पहुंच गये. अपहरणकर्ताओं ने पुलिस की सक्रियता को देखते हुए डरकर भागलपुर के समीप तातारपुर थाना के पास बच्चे को छोड़कर उसके हाथ में एक पर्ची थमा कर फरार हो गया. इसी बीच तातारपुर थाना पुलिस ने बच्चे के पिता से संपर्क साधा और बच्चे के बारे में जानकारी दी. कुरसेला पुलिस व परिजनों ने मिलकर तातारपुर थाना पहुंचकर बच्चे को बरामद किया. एसडीपीओ ने कहा, अपहरण करने में शामिल सभी लोगों की पहचान कर ली गई है. किसी को बख्शा नहीं जायेगा. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर जेल भेजे जायेंगे. बच्चे की बरामदगी में भी बजरंग दल कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा. लोगों के बताया कि टोटो की हुलिया के आधार पर इन लोगों ने जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जिस टोटो पर बच्चे का अपहरण कर ले जाया गया था. उसका पता लगाया. जिस मोबाइल नंबर से फोन कर टोटो को बुक किया था. वह मोबाइल नंबर पता कर पुलिस अधिकारी से बात कर इसकी सूचना दी गयी. इस तरह से अपह्त हुआ था बालक परिजनों व स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार की सुबह कृष्णा कुमार रोज की तरह आंगनबाड़ी केंद्र जा रहे थे. इसी बीच आंगनबाड़ी केंद्र के समीप सड़क पर पड़ोस के ही धर्मेंद्र कुमार मासूम बच्चा कृष्णा का उंगली पड़कर जाते दिखा. कुछ महिला ग्रामीणों ने बच्चों को अन्य तीन लड़कों के साथ टोटो से जाते हुए देखा. पर बच्चा गया कहां, सभी के समझ से बाहर था. बच्चे के पिता पंकज कुमार मंडल ने कुरसेला थाना में आवेदन देकर धर्मेंद्र कुमार उनके पिता अशोक मालाकार और माता लुकड़ी देवी को नामजद आरोपित बनाया. पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार के माता-पिता को हिरासत में भी लिया. उसे जेल भेज दिया. साथ ही धर्मेंद्र की तलाश में लगातार पुलिस छापेमारी करने लगी लेकिन बच्चे का कहीं सुराग नहीं मिल पा रहा था. बच्चे की बरामद में देरी से नाराज ग्रामीण बुधवार दोपहर करीब दो घंटे तक चैती दुर्गा मंदिर के समीप एनएच 31 को जाम कर प्रदर्शन भी किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel