कटिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने चांदनी चौक फसिया से मकदमपुर होते हुए हफलागंज-कुरेठा पथ तक लगभग 4 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का शिलापट अनावरण एवं नारियल फोड़कर शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य लगभग 3.25 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चांदनी चौक फसिया से हफलागंज-कुरेठा रोड तक का यह पथ ग्रामीण क्षेत्र को नगर से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण पथ है. जिससे प्रतिदिन बड़ी संख्या में व्यापारी, किसान व आम लोगों का कटिहार नगर आना-जाना होता है. लेकिन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में रहने के कारण लोगों को यातायात में काफी कठिनाई हो रही थी. 4 किलोमीटर लंबी इस सड़क में 2.650 किलोमीटर बिटुमिन सड़क तथा शेष 1.350 किलोमीटर पीसीसी निर्माण होगा. सड़क के निर्माण से हफलागंज समेत मनसाही, मनिहारी व कुरेठा क्षेत्र के लोगों को भी कटिहार शहर तक पहुंचने का छोटा व शुलभ रास्ता मिलेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की योजनाएं लगातार चल रही है. फसिया से पटेल चौक तक के पथ का भी शीघ्र कायाकल्प किया जायेगा. उन्होंने पंचायत के मुखिया मुकेश पासवान के आग्रह पर जल निकासी के लिए गांव में नाला निर्माण कराए जाने पर भी अपनी सहमति दी. इस अवसर पर जिला भाजपा के पूर्व महामंत्री वीरेंद्र यादव, पंचायत के मुखिया मुकेश पासवान, भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष गौतम वर्मा, सरपंच नित्यानंद पासवान, लक्ष्मी प्रसाद साह, पैक्स अध्यक्ष सुनील साह, पंचायत समिति सदस्य गुलाम मुस्तफा, अरविंद पोद्दार, हृदय शंकर वर्णवाल, पंकज दास, राजकुमार शर्मा, राजेश साह ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है