कटिहार कटिहार प्रखंड अंतर्गत सिरनिया पूरब पंचायत के उदामा रेखा गांव में मदन सिंह, पवन सिंह, श्रवण सिंह, विश्वनाथ सिंह, प्रदीप पासवान के घर रात्रि में हुए हुए भीषण चोरी की जानकारी मिलते ही पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद उदामा रेखा गांव पहुंच पीड़ित परिवारों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने पुलिस अधीक्षक कटिहार तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थाना प्रभारी से बात कर अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी, चोरी हुए सामानों की बरामदगी एवं इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. मौके पर भाजपा नेता बबन झा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है