मनिहारी पूर्व नगर मुख्य पार्षद ममता देवी ने मनिहारी नगर के छूटे हुए बाढ़ पीड़ित परिवार को जीआर राशि देने की मांग की है. मनिहारी एसडीएम को इस संबंध में मांग पत्र दी है. नगर के वार्ड तीन, चार, सात, पंद्रह में मांग की गयी. पूर्व मुख्य पार्षद ने कहा कि इन चार वार्ड में दो हजार से अधिक परिवार की सूची देने में राजस्व कर्मचारी ने विलंब किया है. इसके कारण प्रथम चरण में राशि नहीं मिल पायी है. बाढ़ में इन सभी परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गया है. मनिहारी एसडीएम से सभी बाढ़ पीड़ित परिवार को जीआर राशि दिलाने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

