अमदाबाद प्रखंड में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ की स्थिति दिनों दिन भयावह होती जा रही है. गंगा नदी के जलस्तर खतरे के निशान से 69 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ का पानी फैल गया है. धीरे-धीरे गांव में भी बढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है. प्रखंड के दर्जनों गांव के दर्जनों सड़के जलमग्न हो गई है. लोगों के समक्ष आवागमन की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है. उनके समक्ष सिर्फ आवागमन के लिए नाव ही एकमात्र सहारा रह गया है. गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोग ऊंचे स्थलों की ओर रुख करने लगे हैं. मवेशी पलक पिछले एक माह से काफी परेशान हैं. हालांकि अब तक मवेशियों के लिए प्रशासन की ओर से चार या किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है. प्रखंड के कई विद्यालयों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. पठन-पाठन कार्य बाधित हो गया है. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बलुआ गांव के प्रांगण में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. उधर प्राथमिक विद्यालय सिंघिया में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इसके साथ ही कई विद्यालयों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. विद्यालयों तक पहुंचाने के लिए सड़क पर पानी हो गया है. जिससे बच्चों का आना-जाना बंद हो गया है. गैर सरकारी नाव पर पीड़ित परिवारों से अवैध सूली भी जारी है. इस दिशा में प्रशासन उदासीन बने हुए हैं. आवश्यकता के अनुसार नाव का परिचालन भी नहीं हो रहा है. लोगों का मानना है कि प्रखंड के पार दियारा पंचायत के कीर्ति टोला, झब्बू टोला, भादू टोला, युसूफ टोला एवं घेरा गांव सहित मेघु टोला, जलेबी टोला, नगर पंचायत अमदाबाद के मुरली राम टोला समेत अन्य दर्जन भर गांव बाढ़ के पानी से घिर चुका है. आने जाने का मार्ग पर पानी का बहाव हो रहा है. उक्त स्थान पर नाव का परिचालन हो रहा है. स्थानीय नाविक आने जाने वाले लोगों से अधिक राशि का उगाही कर रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी फैलने से लोगों की परेशानी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इस संदर्भ में अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कुल आठ नौका परिचालन हो रहा है. उन्होंने बताया कि छोटा रघुनाथपुर से घेरा गांव तक, ब्लॉक के पीछे से नफरु टोला तक, हरदेव टोला स्कूल से छोटा रघुनाथपुर तक, नया टोला गोविंदपुर से भोलामारी तक, पंचायत भवन से मुरली राम टोला तक, भोलामारी से बहर साल तक, बालमुकुंद टोला से छबिलाल टोला तक त्रिलोकी डारा से छोटा रघुनाथपुर तक सरकारी स्तर पर नौका परिचालन किया जा रहा है. उधर विद्यालयों में बाढ़ का पानी प्रवेश से संबंधित जानकारी लेने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के दुर्गेश कुमार से संपर्क करने पर बात नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

