प्रतिनिधि, कुरसेला बाढ़ प्रभावितों के बीच सरकारी राहत कार्य तेज हो गया है. जानकारी अनुसार प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायत सहित नगर पंचायत में 64 सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. सरकारी राहत सहायता कार्य प्रारम्भ होने से बाढ़ प्रभावितों को राहत मिली है. जानकारी अनुसार बाढ़ प्रभावितों के बीच प्लास्टिक के साथ पशु चारा का वितरण किया गया है. नदियों के बाढ़ का पानी नीचे उतरने से बाढ़ के फैलाव में कमी आयी है. बावजूद क्षेत्र में बाढ़ के पानी का हर तरफ फैलाव बना हुआ है. बाढ़ में डूबे सड़कों का पानी नीचे नहीं आ सका है. जिससे लोगों को आवागमन के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ के बीच बारिश के प्रकोप से पीड़ितों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. नदियो का बाढ़ नीचे उतरने से बाढ़ पीड़ितों ने राहत का सांस ली है. सम्भावना जताया जा रहा है कि नदियों के जलस्तर में निरंतर कमी आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

