कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी मुरादपुर पंचायत भवन में बाढ़ अनुश्रवण समिति का बैठक आयोजित की गयी. बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर पंचायत स्तर पर अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी. बैठक में पंचायत के मुखिया अविनाश सिंह, उपमुखिया प्रभुदयाल शर्मा, वार्ड सदस्यों के साथ राजस्व कर्मचारी रोहित कुमार ने भाग लिया. इस संबंध में सीओ सुश्री अनुपम के द्वारा बताया गया है कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में क्रमवार बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ है. जानकारी पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्यों को दे दी गयी है. वार्ड सदस्यों को निर्देशित किया गया है कि वार्ड क्षेत्र के सबंधित पात्र नागरिकों का आधार कार्ड, बैंक खाता सहित अन्य जरुड़ी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

