9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विपदा के दोहरी मार झेलने को विवश है क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित

विपदा के दोहरी मार झेलने को विवश है क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित

कुरसेला बाढ़ पीड़ित बाढ़ व बारिश के दोहरी मार झेलने को विवश बने हुए है. संकट काल में बाढ़ पीड़ितों को सरकारी राहत सहायता नाकाफी लग रहा है. उंचे स्थानों पर आश्रय लेने वाले बाढ़ विस्थापित परिवारों को रोशनी, शौच आदि समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है. सामुदायिक किचन व्यवस्था शुरु होने से बाढ़ विस्थापितों को राहत मिली है. बावजूद पशुओं के अहार की उपलब्धता नहीं होने से बाढ़ प्रभावित परेशान हैं. इनके समक्ष पशुओं का जीवन रक्षा करना समस्या बन कर खड़ी है. नदियों के जलस्तर में नरमी के बाद बाढ़ प्रभावितों को मुसीबतों से निजात नहीं मिल पाया है. हर तरफ बाढ़ तबाही के मंजर दृष्टीगोचर हो रहा है. ग्रामीण सड़कों से बाढ़ नीचे नहीं उतर पाया है. बाढ़ प्रभावित गांवों में आवागमन करने की विकट समस्या बनी हुई है. घुठने कमर भर पानी में लोग आवाजाही कर रहे हैं. अधिक बाढ़ वाले जगहों पर बाढ़ प्रभावित नाव के सहारे एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने जाने का कार्य कर रहे हैं. विद्यालयों में बाढ़ के वजह से पठन पाठन का कार्य ठप है. कुरसेला प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गांवों में जनजीवन अस्त व्यस्त है. बाढ़ आपदा के मार से हर चेहरे पर पीड़ा का दर्द है. बरसात बाढ़ के प्रकोप से लोगों में बुखार, सर्दी, खांसी का प्रकोप बढ़ गया है. एनएच 31 भट्ठा चौक से शेरमारी, चांयटोला, चापर, अजमा बांध गावों को जोड़ने वाले संर्पक पथ पर कलवलिया नदी के बाढ़ बहाव की स्थिति जस की तस बनी हुई है. सड़क से गुजरने वाले घुटने जांघ भर पानी में आवागमन कर रहे हैं. घुरना बल्थी महेशपुर सड़क सह बांध पर मड़कोस धार के पानी का दबाव यथावत बना हुआ है. मधेली के बारह नम्बर ठोकर पर गंगा नदी का दबाव बना हुआ है. मोकना टोला व गुमटी टोला के समीप बाढ़ के साथ कटाव का खतरा बना हुआ है. गंगा नदी के जलस्तर में कमी आने का संभावना जतायी जा रही है. गंगा का पानी नीचे उतरने पर लोगों को बाढ़ से राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है. कोसी नदी के जलस्तर स्थिर बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel