बलिया बेलौन बलिया बेलौन पुलिस ने पांच शराब तस्करों को ऑटो व बाइक के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया है. थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया कि गुरुवार को गस्ती में वाहन जांच में एक बाइक पर तीन लोगों के चलने पर रोके जाने पर उनके बैग से विदेशी शराब रायल स्टेज का 750 एमएल का 12 बोतल बरामद होने पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर रंधीर चौधरी, गंगा कुमार दोनों मानिकपुर थाना डगरूआ एवं रितिक कुमार, इसराइल टोला, थाना रानीगंज का निवासी बताया. ऑटो को रोक कर तलाशी लेने पर दो कार्टन में 750 एमएल की 24 बोतलें बरामद हुई. ऑटो सवार दोनों तस्कर से पूछताछ में अपना नाम दिनेश दास, रविश कुमार दोनों बाड़ीनगर कचहरी टोला, थाना बरारी का निवासी बताया है. ये लोग पश्चिम बंगाल के करणदीधी से बलरामपुर के रास्ते, बारसोई, सालमारी होकर अपने गांव जा रहे थे. मीनापुर फुटानी चौक के पास वाहन जांच के क्रम में पकड़ा गया. पांचों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को कटिहार न्यायालय भेजा जायेगा. कहा की शराब मामले में जरा भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

