कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत में स्वच्छता साथी पद के लिए पांच व्यक्तियों का चयन किया. सोमवार को नगर कार्यपालक पदाधिकारी रूपा कुमारी व स्वच्छता अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सृष्टि सुमन ने सभी चयनित व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह भी मौजूद रहे. स्वच्छता साथियों की नियुक्ति से नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जायेगा. यह कदम स्वच्छ भारत मिशन को गति देने के साथ-साथ नगर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में मदद करेगा. नगर पंचायत प्रशासन ने सभी नए स्वच्छता साथियों से ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने की अपील की, ताकि क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है