8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेकहा देवकली गांव जाने वाली सड़क पर पांच फीट बह रहा पानी

पेकहा देवकली गांव जाने वाली सड़क पर पांच फीट बह रहा पानी

– जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हो रहे लोग कोढ़ा प्रखंड के मधुरा पंचायत की वार्ड संख्या 10 व 11 स्थित पेकहा देवकली गांव इन दिनों बाढ़ के पानी से चारों तरफ से घिरा है. गांव में जाने वाली मुख्य सड़क पर करीब पांच फीट तक पानी भर चुका है. ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है पानी का दबाव लगातार बढ़ रहा है. कई परिवार रात भर जगकर घरों की निगरानी कर रहे हैं. मुखिया प्रतिनिधि मिनहाज खान ने बताया कि वर्तमान में आवागमन के लिए केवल एक सरकारी नाव और एक निजी नाव ही उपलब्ध है. जो ग्रामीणों की संख्या के हिसाब से नाकाफी है. नावों की संख्या बढ़ाने और राहत सामग्री की तत्काल व्यवस्था की आवश्यकता है. गांव में स्थित विद्यालय भी बाढ़ से प्रभावित है. शिक्षकों और छात्रों को स्कूल आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार पानी में उतरकर आना-जाना पड़ता है. जिससे उनकी जान को भी खतरा है. ग्रामीण प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द राहत और बचाव कार्य तेज किए जायें. नावों की संख्या बढ़ाई जाए और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में भेजी जाय. ताकि बाढ़ से होने वाली बीमारियों को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel