प्रथम स्तरीय जांच के दौरान कुल बैलेट यूनिट 4389 में से 3706 सही पाया गया कटिहार. आगामी बिहार विधानसभा की तैयारी के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली व निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रयुक्त होने वाले जिलान्तर्गत भंडारित ईवीएम वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच एफएलसी 31 मई से चल रहा है. प्रथम स्तरीय जांच बुधवार तक किया जायेगा. मंगलवार तक सभी भंडारित ईवीएम वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच कार्य संपन्न हो चुका है. ईवीएम वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में ईसीआईएल की ओर से प्रतिनियुक्त अभियंता के द्वारा किया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने प्रथम स्तरीय जांच प्रक्रिया का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे हैं. मंगलवार को भी उन्होंने ईवीएम वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जांच प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए जरूर निर्देश दिये. उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान ने बताया कि प्रथम स्तरीय जांच के दौरान कुल बैलेट यूनिट 4389 में से 3706 सही पाया गया है, जबकि 683 एफएलसी नॉट ओके दर्ज किया गया है. इसी तरह कुल 3482 कंट्रोल यूनिट में से 3456 एफएलसी ओके व 26 एफएलसी नॉट ओके दर्ज किया गया है. जबकि कुल 3717 वीवी पैट में से 3439 एफएलसी ओके व 278 नॉट ओके अंकित किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम स्तरीय जांच के उपरांत आयोग द्वारा निर्गत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार मंगलवार को राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यादृच्छिक तरीके से मॉकपोल कराने के लिए ईवीएम वीवीपैट का चयन किया गया है तथा बुधवार को पूर्वाह्न 09:00 बजे से अपराह्न 07:00 तक चिह्नित ईवीएम वीवीपैट से मॉकपोल का कार्य संपन्न किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

