कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के रामपाडा स्थित जैन लॉज में सोमवार दोपहर तड़के भीषण आग लग गयी. आग की लपटें एवं उठे हुए को देखकर स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मी दमकल के साथ वहां पहुंच गये. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमनगर निवासी जैन मंडल ने अपनी जमीन पर 12 कमरे का एक लॉज बनाकर रखा हुआ था. जिसमें तकरीबन 24 छात्र रहते थे. लॉकडाउन के कारण लॉज के सारे छात्र अपने घर गए हुए थे.
सोमवार की दोपहर अचानक लॉज में आग लग गयी. लॉज में आग लगने से वहां से भीषण लपटें उठने लगी. आग की लपटें हुआ धुएं का गुबार देखकर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गये तथा आग बुझाने में जुट गए हैं. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दिया. लॉज में होता रहा ब्लास्ट, घंटों दहशत में रहे लोगजैन मंडल के लॉज घनी आबादी में था. लॉज से सटे आस-पास कई घर थे. लॉज में कुल 12 कमरे थे. जिसमें छात्रों का गैस सिलेंडर भी रखा हुआ था. आग के कारण लॉज में थोड़ी-थोड़ी देर में धमाके होते रहे. बावजूद लोग आग बुझाने में डटे रहे.
स्थानीय लोगों की मानें तो छात्रों का तीन सिलेंडर ब्लास्ट कर दिया. जिस कारण आग की लपटें और भी भयावह हो गयी. आग लगी लॉज में ब्लास्ट होते देख आसपास के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. स्थानीय लोग आग बुझाने के मशक्कत में जुटे रहे. इधर घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मी दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद लॉज में लगी आग पर पूर्णता काबू पाया गया. घटना में कितने की क्षति हुई है.
फिलहाल आकलन लगाना मुश्किल है. इधर लॉज से सटे हेम नारायण यादव का एक कमरा पूरी तरह से जल गया. कमरे में रखा पलंग सहित अन्य सभी समान जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस दल बल के साथ वहां पहुंच गयी. तथा भीड़ को नियंत्रण करने में जुट गयी. स्थानीय लोगों की मानें तो हवा कम चलने के कारण आप पर काबू पा लिया गया. अन्यथा लॉज में लगी आग आसपास के कई घरों को अपने चपेट में ले लेती.
शब्दा के तीन परिवार रास्ता नहीं रहने से घर में हैं कैद, जेल के जैसा जी रहे जिंदगीफोटो 36 कैप्सन-परेशान परिवार फलका. प्रखंड के शब्दा गांव में तीन परिवारों को रास्ता नहीं रहने से घर मे ही कैद रहने पर मजबूर है. इसको लेकर पीड़ित परिवार एसडीओ से लेकर सीओ तक इंसाफ का गुहार लगाया है. शब्दा गांव के रहने वाले बरेटा हाई स्कूल के प्रधान लिपिक नगेन्द्र कुमार, पंकज यादव सहित परिवार के सभी लोगों ने बताया कि मेरे पड़ोसी सेवा निवृत्त शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद एवं उनके पुत्र ने दबंगता पूर्वक कई वर्षों से मेरे रास्ते अवरुद्ध कर दिया है. जिससे हम लोग तीन परिवार घर में ही कैद है.
हमलोगों का जिंदगी जेल की तरह कट रहा है. मेरे रास्ता नही रहने कारण मेरे बाल बच्चे की शादी नहीं हो रही है. साथ ही घर में अगर किसी की मौत हो गयी तो जनाजा निकलना भी मुश्किल है. आगे उन्होंने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया है कि पिछले दिनों राजेन्द्र प्रसाद एव उनके पुत्र अज्ञात अपराधी किस्म के लोगों को बुला कर टाटी से मेरे एक पड़िया रास्ते को जबरन बंद कर दिया और सभी लोग घर मे घुस कर घर को तोड़ फोड़ कर हम लोगों को मार पीट कर घायल कर दिया. जिसमें पोठिया ओपी में आवेदन देकर थाना अध्यक्ष से इंसाफ का गुहार लगाया था. पीड़ित लोगों ने कहा है कि दूसरे पक्ष के लोग काफी दबंग है. वह कभी भी बड़े घटना का अंजाम दे सकते है. पोठिया ओपी अध्यक्ष संजय दास ने बताया कि दोनों पड़ोसी एक ही परिवार के है. रास्ते को लेकर कई वर्षों से दोनो में विवाद चल रहा है. जो न्यायालय में लंबित है.