पति, ससुर सहित पांच नामजद
आजमनगर. थाना क्षेत्र के शीतलमनी पंचायत के माराडांगी गांव में नवविवाहिता की हत्या मामले में बारसोई डीएसपी अजय कुमार ने शनिवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया. डीएसपी अजय कुमार ने हत्या के कारण को जानने का प्रयास किया. हत्या को लेकर मृतक विवाहिता की मां अंसरी खातून ने आजमनगर थाना में आवेदन दिया है. इसमें बताया है कि छह माह पूर्व बेटी की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के तहत सालमारी थाना क्षेत्र के शिवरामपुर गांव में हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. बहुत ज्यादा मारपीट करने की वजह से 15 दिन पूर्व बेटी मेरे घर पर आ गयी थी. गुरुवार को माराडांगी गांव आकर ससुराल वालों ने लाठी डंडे से पीट कर बेटी की हत्या कर दी. जिस समय बेटी के ससुराल वाले मेरे घर पर आये थे. मैं बकरी का चारा लाने के लिए खेत गयी थी. मेरी छोटी बेटी घर पर थी, खेत में आकर उसने बताया कि शिवरामपुर गांव से बहन का ससुराल वाला घर पर आया है. और बहन के साथ मारपीट कर रहा है. यह सुनकर जब मैं घर पहुंची, तो देखा कि मेरी बेटी फंदे से लटकी हुई है. मेरी बेटी का पति समरूल हक पिता यूनुस समेत देवर, ससुर आदि आंगन से निकलकर जा रहा था. घटना की सूचना आजमनगर पुलिस को दिये जाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भिजवा दिया है.बोले डीएसपी
घटना के संबंध में डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि आजमनगर थाना कांड संख्या 446/25 की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे. विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है. बहुत जल्द उक्त मामले में फॉरेंसिक टीम से जांच करायी जायेगी. डीएसपी ने कहा कि सभी आरोपितों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

