– टक्कर के बाद एनएच-31 पर कई घंटों तक लगा रहा जाम, यात्री हुए परेशान कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार में शनिवार देर रात करीब 12 बजे एनएच-31 पर दो ट्रकों के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हादसे के बाद एनएच पर जाम लग गया. सैकड़ों वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ट्रक पूर्णिया से भागलपुर की ओर तो दूसरा ट्रक भागलपुर से पूर्णिया की दिशा में जा रहा था. गेड़ाबाड़ी चौक के पास दोनों ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. जिससे दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. हादसे के बाद दोनों ट्रक चालक मौके से फरार हो गये. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटाने का प्रयास किया गया. इस कवायद में घंटों का समय लग गया. कई किलोमीटर तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लगा रहा. इससे यात्री बस व अन्य सवारों को रात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फरार ट्रक चालकों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है