कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड मुख्यालय स्थित ईकिसान भवन में सोमवार को उर्वरक निगराती समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्ष्ता प्रखंड प्रमुख सुषमा कुमारी कशने की. बैठक में बीएओ अभिषेक कुमार, किसान सलाहकार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों, किसानों व उर्वरक बिक्रेता ने भाग लिया. इस दौरान बैठक में उर्वरक विक्रेता को निर्देश दिया गया कि खाद उचित मूल्य पर किसानों को मिले. मूल्यांकन तालिका अनुज्ञप्तिधारक दुकान में रजिस्टर पंजी अंकित हो और स्टॉक रजिस्टर का मिलान होना चाहिए आदि पर चर्चा की गयी. ताकि किसानों के बीच खाद की किल्लत न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

