कटिहार. रेलवे साहेबपाड़ा कॉलोनी में रेलवे ने घेराबंदी कर दी है, जिससे राहगीर को परेशानी से लोगों में आक्रोश है. राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने प्रतिनिधि मंडल के साथ स्थिति का जायजा लिया. इस अवसर पर कुणाल ने कहा कि रेलवे अधिकारियों की तानाशाही है. उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 15,16 वार्ड 2,4 से जुड़े तेजाटोला साहबपाड़ा विद्यानगर बाघवाबाड़ी के लोगों को एसबीआई बैंक सिल्वर वेल्स स्कूल स्टेशन का रास्ता को बंद कर दिया गया. चीन की दीवार की तरह नाकाबंदी कर दिया गया. राहगीरों को तीन से चार किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कटिहार रेलवे ने सरकार द्वारा आवंटित पैसा जो विकास के लिए आता है. उसका दुरुपयोग किया जा रहा है. श्री कुणाल ने इस आलोक में रेलवे पर आरोप लगाया कि कटिहार के रेलवे प्लेटफार्म पर यात्री शेड का अभाव है. यात्रियों को बारिश पानी में भींगना पड़ता है. रेलवे रैक प्वाइंट पर किसान व व्यापारियों का कच्चा सामान भीग कार बर्बाद होता है. जिसमें पर शेड का निर्माण नहीं किया जाता है. रेलवे के चतुर्थ श्रेणी एवं तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों का कॉलोनियों में आवास का मरम्मत नहीं किया जाता है. कॉलोनियों में चारों तरफ जंगल झाड़ लगा हुआ. जगह-जगह जलजमाव है. कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट नहीं जलता है, अंधेरा रहता है. रेलवे हॉस्पिटल की सुविधाएं नहीं है. समरेंद्र कुणाल ने कहा कि रेलवे अधिकारियों की मनमानी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि रेलवे डीआरएम से मोबाइल पर वार्ता हुई है. चार जून को राजद शिष्टमंडल मिलकर घेराबंदी हटाने की मांग की जायेगी. इस अवसर पर राजद के पूर्व जिला प्रधान महासचिव बिनोद साह ने बताया कि रेलवे अधिकारियों द्वारा गोल्फ क्लब बनाया गया, जिसके रख-रखाव के हर साल लाखों रुपए आवंटित होता है. जिस पैसे का बंदरबांट किया जाता है. पूरा गोल्फ क्लब जंगल में बदल गया है. उन्होंने कहा कि रेलवे का पैसे का पूरी तरह लूट है. अधिकारी अपने सुख सुविधाओं के ऊपर पैसे को खर्च किया जाता है. कोई पूछने वाला नहीं है. इस अवसर पर राजद के प्रीतम सिंह, चंद्रवंशी राधारमन सिंह, नवीन सिंह, श्याम कुमार, आशीष चौधरी, राजकुमार मंडल, दीपक सिंह, अमित सिंह, भोलू सिंह, संजीव यादव, राजू साह आदि दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है