13 वर्ष की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का लगा था आरोप – थाना में नहीं दर्ज की गई थी प्राथमिकी – पीड़िता के परिजनों ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की लगायी गुहार फोटो कैप्शन- एसपी कार्यालय जाते पीड़िता व उसके परिजन प्रतिनिधि, कटिहार पोठिया थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पड़ोसी के विरुद्ध थाना में शिकायत की. बावजूद पीड़ित पक्ष के आवेदन पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की गई. इसके बाद पीड़ित परिवार सोमवार को पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी से मिलकर आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगायी. एसपी के संज्ञान में मामला आते ही उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी. जानकारी के अनुसार पोठिया थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी बबलू यादव ने 11 अगस्त की रात किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता की बड़ी मां ने बताया कि बच्ची अनाथ है और उनके घर में ही रहती है. रक्षाबंधन के दिन परिजन गांव गये हुए थे. घर पर बच्ची अपने छोटे भाई के साथ अकेली थी. रात करीब 11 बजे आरोपित घर में आया और दुष्कर्म किया. आरोपित ने पीड़िता को धमकी दी कि किसी को बताया तो उसे जान से मार देगा. पीड़िता ने अगले दिन हिम्मत कर परिजनों को पूरा मामला बताया. पीड़ित परिवार ने पोठिया थाना में 6 बच्चे के पिता बबलू यादव के विरुद्ध शिकायत की लेकिन पुलिस ने इस घटना पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसके पश्चात पीड़ित परिवार एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. वास्तविकता में बबलू यादव ने इस कुकृत्य को अंजाम दिया या फिर महज हीं आरोप है. पुलिस जांच एवं पीड़िता का मेडिकल टेस्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो जायेगा कि आरोपित ने घटना को अंजाम दिया अथवा नहीं. कहते हैं थानाध्यक्ष पीड़ित परिवार घटना के बाद पंचायत बुलाया तथा दुष्कर्म के आरोपित पर भरी पंचायत सुलह के नाम पर भारी रकम की मांग की. जब आरोपित पक्ष इनकार कर गया तो पीड़ित पक्ष थाना पहुंचकर शिकायत की थी. फिलहाल घटना को लेकर कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच व अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है. विवेक कुमार, पोठिया थाना अध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

