आजमनगर रमजान में की गयी इबादत व कुरान शरीफ की तिलावत कयामत के समय हश्र के मैदान में सफाअत के लिए मददगार साबित होगा अल्लाह ताआला से रोजा और तिलावत उस बंदे के लिए शफाअत की दरखास्त करेंगे. उक्त बातें आजमनगर बाजार के शाही जामा मस्जिद के इमाम हाफिज इम्तियाज ने कहीं. मस्जिद में जुम्मा की नमाज में शरीक हुए लोगों से उन्होंने कहा कि रमजान का एक भी रोजा किसी भी हालत में नहीं छोड़ना चाहिए. बात ही समय मिले तो कुरान शरीफ की तिलावत जरूर करें. उन्होंने देश एवं समाज की तरक्की के लिए लोगों से दुआ मांगने की अपील की. समाज देश आगे बढ़ेगा तभी हम आगे बढ़ पायेंगे. रमजान के पहला जुमा के मौके पर मस्जिदों में काफी भीड़ रही. कुछ मस्जिदों में जगह कम पड़ गई तो बरामदे के बगल की जगह को नमाज के लिए तैयार किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है