9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृदा परीक्षण से होने वाले फायदे से किसानों को कराया अवगत

मृदा परीक्षण से होने वाले फायदे से किसानों को कराया अवगत

– विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी कटिहार सदर प्रखंड के ग्राम बठैली में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार ने किसानों को धान की खेती के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. साथ ही साथ उन्होंने मृदा परीक्षण से होने वाले फायदे के विषय में किसानों को बताया. उन्होंने किसानों से आह्वान भी किया कि आप कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार में मृदा परीक्षण करा सकते है. कृषि वैज्ञानिक डॉ लाल बाबू ने किसानों को जूट की खेती के संबंध में जानकारी दी. आयोजन में बिसा के तकनीकी सहायक मनोज कुमार मीणा ने किसानों को रेज्ड बेड मक्का पद्धति से खेती के फायदे के विषय में बताया. साथ ही उन्होंने किसानों को खरीफ में मक्का एवं अन्य मिलेट्स फसल लगाने की सलाह दी. भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया की राबे छात्रा पूजा कुमारी ने किसानों को प्राकृतिक खेती पद्धति के संबंध में किसानों को जानकारी दी. अपना कर रासायनिक करो से बचने की प्राकृतिक खेती के फायदे के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इस अवसर पर कृषि समन्वयक अमरनाथ कुंदन ने किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. किसान सलाहकार अबुल कुमार मंडल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पात्रता के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी किसानों को दी. कार्यक्रम का आयोजन बठैली़ पंचायत भवन में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel