21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसनों ने सीखी जीरो टीलेज विधि से खेती

किसनों ने सीखी जीरो टीलेज विधि से खेती

-दो प्रखंड के सैकड़ों किसानों ने परिभ्रमण कार्यक्रम में लिया हिस्सा – कम लागत में बेहतर पैदावार की दी गयी जानकारी कटिहार जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के निर्देश पर आत्मा कटिहार की ओर से जिला के अंदर दो प्रखंड के एक सौ किसानों को परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत दलन पूरब पंचायत के किसान रविशंकर श्रवणे के फॉर्म पर ले जाया गया. प्राणपुर व आजमनगर प्रखंड से 50-50 कृषकों का दल कटिहार रवि शंकर श्रवणे के प्रक्षेत्र पर परिभ्रमण के लिए आये किसानों के साथ प्राणपुर से उमेश कुमार सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं आजमनगर से इंद्रजीत कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक के द्वारा भाग लिया गया. कटिहार के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक गोविंद कुमार के द्वारा किसानों को नई तकनीकी की जानकारी रविशंकर श्रवणे के फॉर्म पर दिया गया. किसानों के दल को आत्मा उप परियोजना निदेशक दीक्षा कुमारी, एसके झा के नेतृत्व में वर्मी कम्पोस्ट, बॉयोगैस, मछली पालन एवं जीरो टीलेज विधि से खेती के बारे में किसान रविशंकर श्रवणे ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी. जीरो टीलेज विधि को लेकर बताया कि इस विधि से बीज व खाद कम उपयोग होता है. सिंचाई बढ़िया तरीके से हो पायेगा. साथ ही खरपतवार नियंत्रण पूरी तरह से हो पाता है. कम लागत में बेहतर पैदावार की संभावना अधिक रहती है. मौके पर पहुंची महिला किसानों को भी कई तरह की जानकारी उपलब्ध कराया गया. जिसमें वर्मी कम्पोस्ट, बायोगैस, जीरो टीलेज खेती के साथ हाथ से बुआई विधि में अंतर दिखाया गया. मालूम हो कि आजमनगर व प्राणपुर से बस व टेम्पो के माध्यम से किसानों का जत्था दलन पूरब पंचायत के रविशंकर श्रवणे के फॉर्म पर पहुंचा था. मौके पर आत्मा के उपपरियोजना निदेशक दीक्षा कुमारी, शशिकांत झा, अमरदीप, बीटीएम गोविंद कुमार, प्राणपुर के एटीएम व बीटीएम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel