19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को दी गयी विदाई

निस्ता पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्चतर विद्यालय निस्ता के प्रधानाध्यापक अयुब आलम को सेवानिवृत होने पर सोमवार को छात्रों व शिक्षकों ने उपहार देकर सम्मान पूर्वक विदाई दी

बलिया

बेलौन

. निस्ता पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्चतर विद्यालय निस्ता के प्रधानाध्यापक अयुब आलम को सेवानिवृत होने पर सोमवार को छात्रों व शिक्षकों ने उपहार देकर सम्मान पूर्वक विदाई दी. इस अवसर पर समाजसेवी तौसीफ रेजा ने कहा कि जीवन में गुरु के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. हमलोग जिस मुकाम पर हैं. इसमें किसी ना किसी शिक्षक का योगदान है. शिक्षकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए. प्रभारी प्रधानाध्यापक मुसाई कुमार राय ने कहा की सेवानिवृत प्रधानाध्यापक के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. विद्यालय के पढ़ाई व विकास में उनका सराहनीय योगदान रहा है. वह समय का हमेशा पाबंद रहे. छात्रों के साथ हमेशा व्यवहार अच्छा रहा. उनकी कमी हमेशा खलेगी. सेवानिवृत होने पर अयुब आलम ने कहा कि सभी को एक ना एक दिन सेवानिवृत होना पड़ता है. यहां सभी लोगों का सराहनीय सहयोग रहा. इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मुसाई कुमार राय, रंजन कुमार, साइस्ता बेगम, खालेदा बेगम, राफीया ग़ज़ल, अबु जफर, अनीस मुख्तार, मालती जयसवाल, साजिद एकबाल, अनामीका राणा, रवि कुमार, अमरजीत कुमार, चंद्रभूषण, दिलीप कुमार राय, प्रवीण कुमार, मनीकांत कुमार, मनमोहन सिंह सहित मुखिया अख्तर आलम, शिक्षा समिति अध्यक्ष नाजीर आलम, सचिव निखत, इजहार आलम, इमाम जाफर, हनीफ, फैजुर रहमान, हबीब, तौसीफ रेजा, जमील अख्तर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel