22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सीनियर छात्रों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सीनियर छात्रों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित

– एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर छात्रों ने बटोरी ताली – तीन वर्षों के सफर को याद कर छात्र हुए भावुक कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में द्वितीय वर्ष के छात्रों ने तृतीय वर्ष (सीनियर) छात्रों के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया. आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया गया. बल्कि यादों और भावनाओं से भरपूर एक विशेष अवसर के रूप में यादगार बनाने का प्रयास किया गया. इस दौरान सीनियर छात्रों ने मंच पर शानदार प्रस्तुतिया दीं. जिसमें नृत्य, गीत, नाटक और रैंप वॉक प्रमुख था. कई छात्रों ने मंच से अपने तीन वर्षों की यादों को साझा की. जिससे पूरा माहौल में भावनात्मक लहर दौड़ गयी. इस अवसर पर सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्रों ने एक प्रेरणादायक पहल करते हुए संस्थान के सुरक्षा गार्डों और सफाई कर्मियों को वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया. यह कदम छात्रों की सामाजिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को दर्शाता है. कार्यक्रम की सफलता में छात्र समन्वयकों सनी, नचिकेता, फ़ज़ल, शिवम, ऋद्धि, राजरानी, रूपेश, ऋतिक, सुधा, अमन, अमृता, साहिल और सूरज ने अद्वितीय समर्पण और टीम वर्क का परिचय दिया. मंच संचालन की जिम्मेदारी आशुतोष, संध्या, राहुल और अंजलि ने बखूबी निभायी. कार्यक्रम की छायाचित्र एवं वीडियोग्राफी संकलन की जिम्मेदारी भी संस्थान के मीडिया सेल के छात्र समन्वयक साहिल, अभिषेक, तारकेश्वर द्वारा बखूबी निभाई गयी. संस्थान के प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने सभी छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel