आजमनगर प्रखंड कार्यालय प्रांगण स्थित मनरेगा भवन के सभा कक्ष में आयोजित विदाई सह स्वागत समारोह में उपस्थित पंचायत रोजगार सेवकों द्वारा पदभार ग्रहण करने वाले कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार का भव्य स्वागत किया गया. जबकि शाल देकर निवर्तमान कार्यक्रम पदाधिकारी अनवर कलीम की भावभीनी विदाई दी गई. अनवर कलीम कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में 2 वर्ष तक आजमनगर प्रखंड में अपना कार्यकाल पूरा किये. अनवर कलीम का तबादला बांका जिला में हुआ है जबकि संजीव कुमार बांका जिला से आजमनगर के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. अनिल कुमार सुमन भुवनेश्वर मिश्रा श्रीकांत कुमार सिंहा सहित दर्जनों पंचायत रोजगार सेवक ने अनवर कलीम को एक अभिभावक स्वरूप माना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

