कटिहार गुवाहाटी से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए परिचालित स्पेशल ट्रेन की समय अवधि में विस्तार किया गया है. उक्त बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्रा ने दी. ट्रेन संख्या 04606- 04605 गुवाहाटी श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन कटिहार बरौनी हाजीपुर के रास्ते कटरा पहुंचेगी. ट्रेन सं. 04606 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी स्पेशल श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 06 जून से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी. ट्रेन सं 04605 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल गुवाहाटी से 09 जून से 14 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

