19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित आवेदनों का अविलंब हो निष्पादन, उपभोक्ताओं का दोहन बर्दाश्त नहीं : तारकिशोर

पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता विद्युत आपूर्ति के साथ बैठक की

कटिहार विधानसभा में बनने वाले तीन पावर सब स्टेशन निर्माण कार्य की समीक्षा की कटिहार. पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता विद्युत आपूर्ति के साथ बैठक कर कटिहार विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित तीन पावर सब स्टेशन के निर्माण कार्य की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि रामपुर मौजा में प्रस्तावित पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा. सिरनिया मौज में निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. तीसरा पावर सब स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन शीघ्र ही राजस्व विभाग से प्राप्त हो जायेगा. इसके लिए कटिहार मौज अंतर्गत जमीन तलाशी जा रही है. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने विद्युत अधिकारियों को कटिहार नगर क्षेत्र में आवश्यकतानुसार विशेष कर रामपाडा़, सीताराम गार्डन के नजदीक, सलामत नगर, श्याम टॉकीज गली मंगल बाजार, वायरलेस गली, अनाथालय रोड व पानी टंकी चौक पर विद्युत ट्रांसफार्मर पर अधिभार अधिक होने के कारण कठिनाई को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर इन स्थानों पर ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिससे उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति में कठिनाई नहीं हो. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने विद्युत संबंधता के लिए लंबित आवेदन पत्रों को अविलंब निष्पादित करने को कहा. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं का दोहन बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel