फलका प्रखंड क्षेत्र के सालेहपुर स्थित मध्य विद्यालय सालेहपुर दक्षिण के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार पटेल से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फलका ने स्कूली बच्चों को मध्यान भोजन नहीं देने को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की है. जानकारी के अनुसार शिक्षा पदधिकारी राम दहिन प्रसाद ने पत्रांक- 181 के माध्यम से प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय सालेहपुर दक्षिण से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कहा है कि आपके द्वारा स्कूली बच्चों को मध्यान भोजन नहीं देने से संबंधित दिनांक 20-04 -2025 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिससे पता चलता है कि विद्यालय के बच्चों को ससमय मध्यान भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जो आपकी लापरवाही का स्पष्ट द्योतक है. उन्होंने वायरल वीडियो का क्लिप प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार पटेल को शेयर करते हुए निर्देशित किया है कि इस संबंध में अविलंब अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करें. साथ ही शिक्षा पदाधिकारी ने निर्धारित मेन्यू के मुताबिक ससमय बच्चों को मध्यान भोजन देने को भी निर्देशित किया है. गौरतलब हो कि उक्त प्रधानाध्यापक के विरुद्ध वहां पठन-पाठन कर रहे छात्र-छात्राओं ग्रामीणों व समाजसेवियों के द्वारा पूर्व में भी मध्यान भोजन सहित उनके द्वारा बरती जाने वाली अनियमिताओं की शिकायत कई बार की जा चुकी है. जिस को लेकर शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा स्पष्टीकरण मांगा जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

