10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रगति यात्रा में घोषित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें: डीएम

प्रगति यात्रा में घोषित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें: डीएम

– बैठक में प्रगति यात्रा में घोषित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कटिहार समाहरणालय सभागर कक्ष में जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के क्रम में कटिहार परिभ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर उद्घोषित विकासात्मक योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी. बैठक की शुरुआत जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सभी योजनाओं की वर्तमान प्रगति की विस्तृत समीक्षा से हुई. संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से अद्यतन प्रगति रिपोर्ट तथा कार्ययोजना का ब्यौरा लिया गया. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान कई प्रमुख घोषणा किया था. राज्य सरकार द्वारा उन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गयी है. गोगाबील झील का संरक्षण तथा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने संबंधी घोषणा के आलोक में 10.22 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. जबकि राजेन्द्र स्टेडियम को स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के रूप में विकसित करने की घोषण भी की गयी थी. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए खेल विभाग ने 28 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. इसी तरह आजमनगर प्रखंड में स्थित पौराणिक एवं प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर का विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए 14.2 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. राजेन्द्र प्रसाद पथ के बाटा चौक से वाया संतोषी चौक- साहेब पारा से मिरचाईबाड़ी रोड तक आरओबी एवं एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिए 193.65 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. कटिहार नगर निगम अंतर्गत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण के लिए 364.35 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. जबकि कटिहार शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन कर लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने की योजना के लिए 150.30 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है. कटिहार जिला के छह प्रखंडों क्रमशः कटिहार, आजमनगर, कोढ़ा, फलका, बरारी एवं प्राणपुर प्रखंड में प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निमार्ण का घोषणा किया था. इसके लिए प्रति प्रखंड 16.62 करोड़ की दर से कुल 99.72 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है. जबकि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित डंडखोरा प्रखंड कार्यालय सह आवासीय परिसर का निर्माण कराने के लिए 30.74 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. इन परियोजनाओं को क्रियान्वित करने में तेजी लाने पर बल देते हुए डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिये. बैठक में बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर की पर्यटक संरचना पर विशेष चर्चा हुई. जिसके लिए ले-आउट पर विस्तृत विमर्श किया गया. संबंधित पदाधिकारी ने इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया. बैठक में अपर समाहर्ता बिनोद कुमार, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रद्युम्न सिंह यादव तथा संबंधित विभागों के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel