31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्पाद पुलिस ने पांच शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी व वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पांच तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

कटिहार. उत्पाद विभाग कार्यालय के प्रभारी आर्यन राज के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी व वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पांच तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाइक भी जब्त की है. उत्पाद पुलिस की टीम ने बारसोई अनुमंडल के बलरामपुर थाना क्षेत्र के दुलोपुर सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बंगाल की ओर से आती एक बाइक सवार दो युवकों को रोकते हुए बाइक की तलाशी ली, जिसमें 2.42 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. शराब मिलते ही उत्पाद पुलिस ने तस्कर पांडव कुमार दास पिता दरबारू चंद्रदास, अमित कुमार दास पिता होरन चंद्र दास धूम टोला, थाना बलरामपुर निवासी क विरुद्ध कांड दर्ज कर एक बाइक जब्त की. दूसरी ओर उत्पाद पुलिस की टीम ने बारसोई रघुनाथपुर व फलका थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक बाइक से सवार दो तस्कर काली सिंह पिता रणजीत सिंह थाना जमीर जिला मानसा पंजाब, मुंतजिर पिता अब्दुल मन्नान दाहा बारसोई निवासी को बाइक के साथ एक लीटर बीयर के साथ गिरफ्तार किया, जबकि उत्पाद पुलिस ने फलका थाना क्षेत्र के काली नगर हाथवाड़ा निवासी को तीन लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत कांड दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel