बलिया बेलौन महानंदा का जलस्तर बढ़ते ही एक बार फिर शेखपुरा पंचायत के वार्ड चार पीपल टोला गांव में महानंदा नदी में कटाव हो रहा है. प्रशासन व बाढ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारी अब भी बेखबर है. सूचना देने के बाद भी कटाव की स्थिति का जायजा नहीं लिया है. खेतीहर जमीन में कटाव होने के बाद लोगों का आवासीय घर नदी में विलिन हो रहा है. वहां कटाव रोधक कुछ कार्य नहीं होने से लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है. मुखिया पति अरब आलम, समिति सदस्य प्रतिनिधि संजय कुमार यादव ने बताया की फ्लड फाइटिंग का काम नहीं होने से नदी कटाव तेजी से हो रहा है. अब तक हजारी कुमार सिंह, चानो देवी, शीला देवी, फुलों देवी का घर नदी में विलिन हो गया है. यह सभी गरीब परिवार है. पीडित परिवारों को तत्काल राहत देने की मांग कदवा सीओ आशुतोष मयंक आनन्द से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

