बलिया बेलौन महिलाओं का सम्मान बढ़ाने और सशक्तिकरण बनाने के लिए कांग्रेस के शुरू की गयी माई बहिन मान योजना को लेकर महिलाओं में उत्साह है. प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से माई बहिन मान योजना की जानकारी दी गयी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आफताब कंचन ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी का यह कल्याणकारी योजना है. महिलाओं के बीच योजना के उद्देश्यों और लाभों को विस्तार से साझा किया गया. जनसभा में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियाँ और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. आफताब कंचन ने कहा की यह योजना महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कांग्रेस पार्टी हमेशा महिलाओं की भागीदारी और अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध रही है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सहायता के साथ साथ 2500 रू प्रतिमाह की आर्थिक सहायता भी दी जायेगी. इसके अतिरिक्त महिला कल्याण, स्वावलंबन और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और अभियान भी चलाये जायेगे. महिलाओं ने इस पहल का स्वागत किया और कांग्रेस पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किये. आफताब कंचन ने यह भी कहा की कांग्रेस पार्टी जो भी वादा करती है, उसे सरकार बनने पर पूरा करती है, आज जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां की महिलाएं इस योजना का लाभ पहले से ही ले रही हैं. स्थानीय स्तर पर योजना को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है. लोगों में इसके प्रति उत्साह भी स्पष्ट रूप से दिखाई दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

