16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली का का लटक रहा तार, हादसे की आशंका

बिजली का का लटक रहा तार, हादसे की आशंका

कोढ़ा चंदवा पंचायत की वार्ड संख्या 12 में 11 केवीए का खुला तार जमीन से मात्र आठ फीट ऊपर लटक रहा है. यह समस्या ग्रामीणों के लिए लगातार चिंता का विषय बनी हुई है. किसानों के लिए यह खतरा और भी बढ़ गया है. यह मार्ग गांव के लोगों के लिए प्रमुख रास्ता है. जिससे दिनभर किसान, मजदूर और स्कूली बच्चों का आना-जाना लगा रहता है. नंगे तार के इस तरह लटकने से ग्रामीणों को हमेशा हादसे का डर सताता रहता है. ग्रामीण अर्जुन कुमार, रामेश्वर यादव, संजीत मंडल ने बताया कि इस रास्ते से गुजरते समय हर कोई सतर्क रहना पड़ता है. लेकिन बारिश के मौसम में यह खतरा और बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी गांव में बिजली के जर्जर तारों की वजह से कई हादसे हो चुके हैं. लेकिन बिजली विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. मुखिया ने उठायी आवाज, बिजली विभाग से की शिकायत गांव में इस गंभीर समस्या को देखते हुए चंदवा पंचायत के मुखिया फारूक आजम ने कोढ़ा के कनीय अभियंता सरवन कुमार से मोबाइल पर संपर्क किया और तत्काल इस समस्या को हल करने की मांग की. मुखिया ने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग को जल्द से जल्द तारों को ठीक करना चाहिए. ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें