कोढ़ा रौतारा थाना क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रशाखा, कोढ़ा की टीम ने 5 मार्च को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का खुलासा किया. कई पोल्ट्री फार्म और घरों में अवैध रूप से बिजली की आपूर्ति पकड़ी गयी. छापेमारी दल में जेई श्रवण कुमार, मानव बल रहमान अली, पवन कुमार सहित अन्य विभागीय कर्मचारी शामिल थे. टीम ने अलग-अलग जगहों पर निरीक्षण कर बिजली चोरी करने वालों को रंगे हाथ पकड़ा. चार लोगों को विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत दोषी पाया. ये लोग बिजली मीटर को बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहे थे. प्रदीप कुमार मुखिया बहरखाल, वार्ड एक अपने पोल्ट्री फार्म में 1.237 किलोवाट बिजली चोरी कर रहे थे. 71,078 की राजस्व क्षति हुई. रीना देवी, बहरखाल, वार्ड सात अपने घर में 0.178 किलोवाट बिजली की चोरी कर रही थी. जिससे 5,986 की क्षति हुई. रिंकू यादव बहरखाल, वार्ड 07 बिना किसी वैध कनेक्शन के 0.207 किलोवाट बिजली चोरी कर रहे थे. जिससे 45,361 की क्षति हुई. अमर कुमार, रमैली, वार्ड 11 अपने पोल्ट्री फार्म में 0.815 किलोवाट बिजली चोरी कर रहे थे. 46,792 की क्षति हुई. टीम के साथ अभद्र व्यवहार, पीवीसी तार जब्त रिंकू यादव ने टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया और जब्त किये गये पीवीसी सर्विस वायर को छीनने का प्रयास किया. इसके बावजूद, टीम ने 10 से 12 मीटर तक अवैध रूप से लगाए गए पीवीसी वायर को जब्त किया. कुल 1.69 लाख की राजस्व क्षति, एफआईआर दर्ज विद्युत विभाग को इस बिजली चोरी से कुल 1,69,217 की राजस्व क्षति हुई. विभाग ने रौतारा थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. जेई श्रवण कुमार ने कहा बिजली चोरी एक गंभीर अपराध है. सरकार और विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी और आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है