कदवा प्रखंड क्षेत्र के लिए बिजली विभाग ने आमजनों को सूचना दी है कि 17 अगस्त को कदवा प्रखंड के सभी 30 पंचायतों व प्राणपुर तथा डंडखोरा में सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी. सालमारी से सोनैली आने वाली 33 केवी फीडर में मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. पीएसएस कदवा से संचालित सभी 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी. जेई राजनंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रहेगी. इसके बाद दोपहर में सप्लाई बहाल कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

