कुरसेला मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से उत्क्रमित मध्य विद्यालय पश्चिम पीएमजीएस कुरसेला मेहर मियां टोला तक बनाई गई सड़क में अनिमियता व उपयोगिता को नजर अंदाज कर दी गई. सड़क के बीचों बीच गड़े बिजली पोल को बिना हटाये संवेदक निर्माण कार्य पूरा कर लिया है. बिजली पोल के सड़क के बीच होने से इस पर ट्रैक्टर सहित चार पहिया वाहनों का परिचालन करना कठिन बना हुआ है. सड़क के दोनों तरफ गढ्ढा है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में बरती गयी अनियमितता उपयोगिता के अनदेखी करने को लेकर रोष व्याप्त है. लोगों का कहना था, संवेदक ने आनन फानन में बिना बिजली पोल को हटाये सड़क का निर्माण कार्य को पुरा कर लिया. सड़क की लम्बाई 0.930 किलोमीटर दर्शायी गयी है. कुरसेला बस्ती से मेहर मियां टोला गांव को जोड़ने वाला यह महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़क है. ग्रामीणों की शिकायत है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद सड़क को उंचा करके नहीं बनाया है. बाढ़ के समय सड़क के डुबने की सम्भावना बनी हुयी है. नगर पंचायत के वार्ड पांच के पार्षद राज कुमार साह ने बताया कि सड़क के बीच पांच बिजली पोल गड़ा हुआ है. बिजली पोल को बिना हटाये सड़क का निर्माण पुरा कर लिया है. कालीकरण कार्य में अनियमितता बरती है. सड़क का ढलाई टुट गया है. बाढ़ के समय इस सड़क पर तीन फीट के करीब पानी हो जाता है. वार्ड पार्षद ने कहा कि सड़क पर पोल के गड़े होने से इस पर ट्रैक्टर चारपहिया वाहनों का आवागमन करना कठिन है. सड़क निर्माण में अनियमितता और उपयोगिता के अनदेखी करने का जांच का मांग किया. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजीव कृष्णन उर्फ गुड्डू यादव ने स्थानीय लोगों के सड़क निर्माण को लेकर शिकायत का जांच किया. सड़क निर्माण में बरती गयी अनियमितता की शिकायत को सही पाया. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि विद्युत पोल को बिना हटाये कैसे सड़क निर्माण किया गया. यह जांच का विषय है. संबंधित विभाग के एसडीओ से इस संबंध में शिकायत की गयी है. वह इस सड़क के उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है