कोढ़ा प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय कोलासी के प्रांगण में बिजली विभाग की ओर से विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बिजली बिल सुधार, उपभोक्ताओं को जागरूक करना, पंपलेट और बिजली बिल का वितरण करना रहा. विभागीय कर्मियों ने ग्रामीणों को बताया कि हर घरेलू बिजली उपभोक्ता को प्रति माह 125 यूनिट बिजली नि:शुल्क दी जा रही है. किसी अतिरिक्त दस्तावेज या प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं है. बशर्ते उपभोक्ता पात्रता मानकों पर खरे उतरते हो. बिजली बिल में त्रुटियों से परेशान उपभोक्ताओं से बिल सुधार के लिए आवेदन भी मौके पर लिए गये. इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. अपनी समस्याएं विभाग के समक्ष सीधे रखी. शिविर में बिजली विभाग से साकीम अली, कजिबुर रहमान, संतोष कुमार पासवान उपस्थित रहे. बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों और उपभोक्ताओं की भागीदारी देखने को मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

