10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

353 बूथों पर होंगे चुनाव, 2000 कर्मचारी संभालेंगे जिम्मेदारी

353 बूथों पर होंगे चुनाव, 2000 कर्मचारी संभालेंगे जिम्मेदारी

कोढ़ा कोढ़ा विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले रविवार शाम 5 बजे से कोढा विधानसभा क्षेत्र में सभी राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार पूरी तरह थम गया. अब मतदाता शांत वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 353 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, 9 नवंबर की शाम से किसी भी प्रत्याशी को रैली, जनसभा, वाहन रैली या लाउडस्पीकर से प्रचार करने की अनुमति नहीं होगी. चुनाव के दिन 11 नवंबर को कुल 2,98,653 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुष 153879, महिला 144767 और तृतीय लिंग के मतदाता 7 शामिल हैं. सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. मतदान के दिन करीब 2000 कार्मिक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. जो मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और बिना किसी भय या दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करें. निर्वाचन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन, प्रचार सामग्री और पार्टी के झंडे लाने पर सख्त पाबंदी रहेगी. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न करवाने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel