बलिया बेलौन माहे रमजान का 29वीं रोजा रविवार की शाम में मदरसा ताजुस शरीअतुल बनात रेजा नगर शेखपुरा में ईदुल फितर का चांद देखने का एहतमाम किया जायेगा., मदरसा के नाजिम मुफ्ती मुजीबुर्रहमान मिस्बाही, सालीम कर्राह ने जानकारी देते हुए बताया की 29वीं रोजा के शाम में चांद देखने का एहतमाम करने के साथ दावत ए इफ्तार का आयोजन होगा. इस मौके पर क्षेत्र के मौलानाओं का जुटान होगा. रविवार के शाम में ईदुल फितर का चांद नजर आने से सोमवार को ईद मनायी जायेगी. चांद नजर नहीं आने की सूरत में या कहीं से पक्की शहादत नहीं मिलने पर 30 रोजा अदा करते हुए मंगलवार को ईद मनायी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस मौके पर मदरसा में रोजेदारों के लिए दावत ए इफ्तार का इंतजाम किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है