कटिहार सपा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा राज्यसभा में योद्धा राणा सांगा के ऊपर किये गये टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष सत्यम समदर्शी के नेतृत्व में मंगलवार को शहिद चौक पर रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि सपा सांसद का जो अमर्यादित बयान है. अगर अखिलेश यादव जो सपा के आला कमान है. उनको पार्टी से निष्कासित नहीं करते हैं तो इस बार उत्तर प्रदेश में जो सनातन धर्म के लोग ऐसे पार्टी को विरोध का सामना करना पड़ेगा. साथ ही रामजीलाल सुमन जल्द से जल्द सनातन समाज के लोगों से माफी मांगे नहीं तो उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने मांग किया है कि प्रधानमंत्री सनातन बोर्ड का गठन करें और उसमें कानून लाया जाय. कोई भी लोग सनातन धर्म, आराध्य देव, देश के खिलाफ और शूरवीर जिन्होंने हमारे देश धर्म संस्कृति स्वाभिमान की रक्षा के लिए बलिदान हुए उसके खिलाफ गलत बोले तो ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी सजा हो. इस अवसर पर राणा सोनी, अनिस सिंह अभिषेक सिंह, सुनील सिंह, विकास सिंह, अरविंद सिंह, शंभू सिंह, शेट्टी सिंह, सुमित सिंह आरव सिंह, विवेक सिंह, आयुष सिंह, पीयूष सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है