कटिहार सांसद तारिक अनवर ने बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय को पत्र लिखकर कटिहार सदर अस्पताल व जिला स्वास्थ्य सेवाओं में व्याप्त अव्यवस्था व चिकित्सकों की कमी को दूर करने की मांग की है. साथ ही सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री से बात कर इस दिशा में अविलंब अपनी ओर से ठोस कार्रवाई करने की मांग की है. प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने कहा, सांसद श्री अनवर ने मंत्री मंगल पांडे को कटिहार सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में गंभीर अव्यवस्था और संसाधनों की कमी बनी हुई है. सदर अस्पताल में ड्यूटी रोस्टर कई महीनों से अद्यतन नहीं किया गया है. स्थानांतरित डॉक्टरों के नाम अब भी डिस्प्ले बोर्ड पर दर्ज है. मरीजों को भ्रामक जानकारी मिलती है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी, प्लास्टर, कैश बेड एवं आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का अभाव तथा कई स्वास्थ्य केंद्रों में शौचालय और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की अनुपलब्धता अत्यंत चिंताजनक स्थिति दर्शाती है. यह स्थिति जिले की जनस्वास्थ्य सेवाओं को गभीर रूप से प्रभावित कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया कि, कटिहार सदर अस्पताल में ड्यूटी रोस्टर को अविलंब अद्यतन कराया जाय. जिले में आवश्यक संख्या में विशेषज्ञ एवं सामान्य चिकित्सकों की त्वरित तैनाती सुनिश्चित की जाय. सदर अस्पताल तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

