21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की प्रभावी भागीदारी से मजबूत होती लोकतंत्र: डीएम

निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की प्रभावी भागीदारी से मजबूत होती लोकतंत्र: डीएम

– 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम पर कई गतिविधियां कटिहार स्थानीय सदर प्रखंड के समीप स्थित डीआरसीसी सभागार में गुरुवार को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष की 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर जिला के सभी मतदान केन्द्र भवनों, प्रखंड मुख्यालय, अनुमण्डल मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय में आज 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का मुख्य उददेश्य निर्वाचक सूची में निर्वाचकों के पंजीकरण में वृद्धि लाना, मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करना एवं निर्वाचन को समावेशी, सुगम एवं सहभागितापूर्ण बनाना है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्रत्येक वर्ष में चार अर्हता तिथि यथा एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई एवं एक अक्टूबर की अर्हता तिथि मानकर निर्वाचक सूची का पुनरीक्षण एवं पंजीकरण का कार्य कराती है. ताकि, 18 वर्ष के योग्य नागरिक अधिक-से-अधिक संख्या में अपना नाम निर्वाचक सूची में सम्मलित करा सकें और प्रत्येक निर्वाचन में निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा एवं अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मौलिक अधिकार व मताधिकार का प्रयोग कर सके. कार्यक्रम के दौरान डीएम की ओर से लोकतंत्र के प्रति आस्था बनाये रखने के लिए नव पंजीकृत मतदाताओं, कर्मियों एवं अन्य लोगों को शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, अपर समाहर्ता सुमन प्रसाद साह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान सहित कई अधिकारी मौजूद थे. मतदाता लिंगानुपात है 923 ———————————– भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01-01-2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य सम्पन्न हुआ है तथा दिनांक 07-01-2025 को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है. अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक सूची के अनुसार जिलान्तर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 2190154 है. जिसमें 1138935 पुरुष व 1051175 महिला मतदाता है. अन्य मतदाता की संख्या 44 है. उन्होंने बताया कि वर्तमान निर्वाचक सूची शत् प्रतिशत छायाचित्र एवं ईपिक से अच्छादित है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या लिंग अनुपात 919 के विरूद्ध निर्वाचक सूची में लिंगानुपात भी 923 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel