12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेमल तूफान का का असर कटिहार में दिखा

तेज हवा चलने से लोगों को गर्मी से मिली राहत

बंगाल की खाड़ी से उठने वाला रेमल साइक्लोन सीमांचल में भी असर दिखा रहा है. रेमल तूफान का आंशिक असर कटिहार में भी देखने को मिला. इस साइक्लोन की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. साथ ही सुबह से चल रही तेज हवाओं के कारण लोगों को गर्मी से पूरी हद तक राहत मिली. हालांकि सुबह से मौसम में बदलाव होने के साथ आसमान में बादल लगाते हुए नजर आये. लेकिन बारिश नहीं हुई. लेकिन चल रही तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाते हुए भरपूर आनंद पहुंचाया. सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अहले सुबह तो धूप निकली इसके बाद तापमान में थोड़ी गर्मी महसूस की गयी. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया तेज हवाओं के झोंके से मौसम को सुहाना कर दिया. उसके बाद सुबह से शाम तक आसमान में बादल छाने और हवा से बादल के उड़ने का सिलसिला चलता रहा. मौसम के बदलाव होने का पूरा श्रेय बंगाल की खाड़ी से उठने वाला रेमल साइक्लोन को जाता है. हालांकि इस बदलते मौसम के साथ लोगों ने गर्मी से काफी हद तक राहत महसूस किया है. पिछले दिनों से पर रही गर्मी से लोगों की बेचैनी बढ़ा दी थी. सुबह होती नहीं की सूर्य की तपिश और उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया था. लोग बारिश होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ताकि इस प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके. इधर बंगाल की खाड़ी से उठने वाला रेमल साइक्लोन सोमवार को इस गर्मी से निजात दिलाने में काफी हद तक प्रभावी रहा. जिससे लोगों ने चैन की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel