कटिहार नगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा निवासी युवती ने शादी का प्रलोभन देकर पांच साल तक यौन शोषण के मामले में आरोपित पर कार्रवाई को लेकर डीएसपी हेडक्वार्टर को लिखित आवेदन दी. पीड़िता ने बताया कि आरोपित युवक मुकुल राय पिता स्व बैजनाथ राय समस्तीपुर निवासी अपने मौसा सुरेंद्र यादव हवाई अड्डा निवासी के यहां रहकर पढ़ाई किया करता था. इस बीच दोनों में दोस्ती हुई. आरोपित युवक ने शादी का प्रलोभन देकर लगातार पांच वर्षों तक उसका यौनशोषण करते रहा. जब पीड़िता शादी का दबाव बनाती तो आरोपित टालमटोल करते रहता. इसी बीच आरोपित युवक को रेलवे विभाग में नौकरी लगी तथा उसका पोस्टिंग कोलकाता हुआ. नौकरी लगने के बाद आरोपित युवक के तेवर ही बदल गये. वह पीड़िता से कटने लगा और धीरे-धीरे उसे दूरियां बनाते रहा. फोन का भी रिस्पांस कम कर दिया. जब पीड़िता उससे मिली और शादी की बात कही तो आरोपित ने सीधे तौर पर उसे मना कर दिया. न्याय नहीं मिला तो दे दूंगी जान पुलिस उपाधीक्षक से मिलने बाद रोते हुए युवती ने कहा कि उसे युवक ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दिया और अब वह दूसरी शादी करने जा रहा है. वह अपनी शादी कटिहार के सिरसा में कर रहा है, जिसकी सगाई 25 नवंबर को हो गई है. इस मामले में आरोपित के विरुद्ध कांड दर्ज कराने में पांच दिन बीत गये. महिला थाना में आरोपित के विरुद्ध कांड तो दर्ज कर लिया गया लेकिन अब तक मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़िता ने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगी. पीड़िता के आवेदन पर महिला थाना में कांड दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. जांच में दोषी पाये जाने पर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. मृदु लता, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

